Home » उत्तर प्रदेश » शामली » 31.48 लाख रुपये के डोडा चूरन के साथ 2 अन्तर्राज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार

31.48 लाख रुपये के डोडा चूरन के साथ 2 अन्तर्राज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार

झिंझाना। पुलिस और ANTF यूनिट मेरठ की संयुक्त कार्रवाई में “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के तहत 2 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार किए गए। अभियुक्तों के कब्जे से 1 क्विंटल 25 किलो 925 ग्राम डोडा चूरन बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 31.48 लाख रुपये है। इसके साथ ही 2 मोबाइल फोन, 2 ड्राइविंग लाइसेंस और नगदी भी जब्त की गई। गिरफ्तार अभियुक्त हैं विनोद कुमार, पुत्र स्व. रामेशवर, और सुभाष चन्द्र, पुत्र प्रेम सिंह, दोनों ग्राम जोशी, थाना मतलौडा, पानीपत, हरियाणा निवासी। पुलिस ने बताया कि उनके मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क की आगे और पीछे की कड़ियों की जांच की जा रही है और थाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है। बरामदगी में डोडा चूरन, मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस और मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त कैंटर शामिल हैं। थाना झिंझाना और ANTF मेरठ की संयुक्त टीम की तत्परता से यह कार्रवाई सफल हुई।

उप संपादक: शकील राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This