Home » मध्य प्रदेश » इंदौर » IPL 2025 RCB खिताब जीतता है, लेकिन गुजरात टाइटन्स को अधिकांश पुरस्कार प्राप्त होते हैं और चैंपियंस चेक विवरण से अधिक कमाते हैं

IPL 2025 RCB खिताब जीतता है, लेकिन गुजरात टाइटन्स को अधिकांश पुरस्कार प्राप्त होते हैं और चैंपियंस चेक विवरण से अधिक कमाते हैं

loader


आईपीएल 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपने नाम किया। फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रन से हरा दिया। आईपीएल फाइनल के बाद अवॉर्ड समारोह में पैसों की बारिश हुई। विजेता टीम आरसीबी को 20 करोड़ रुपये मिले, जबकि उपविजेता पंजाब की टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिले। भले ही आरसीबी की टीम चैंपियन बनी हो, लेकिन अवॉर्ड सेरेमनी में गुजरात की टीम का दबदबा रहा। व्यक्तिगत अवॉर्ड और टीम अवॉर्ड को मिलाकर कुल 20 सम्मान बांटे गए। इसमें से छह सम्मान गुजरात की टीम के खाते में आए। गुजरात की टीम का सीजन के सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड्स पर दबदबा रहा। सीजन के सर्वश्रेष्ठ के 10 अवॉर्ड दिए गए और इसमें से छह गुजरात के खिलाड़ियों ने जीते। आरसीबी की टीम को  व्यक्तिगत अवॉर्ड और टीम अवॉर्ड मिलाकर सिर्फ चार अवॉर्ड मिले। वहीं, पंजाब की टीम को भी चार अवॉर्ड मिले। आइए जानते हैं…




Trending Videos

IPL 2025 RCB Wins Title But Gujarat Titans Receive Most Awards and Earn More Than Champions Check details

गुजरात टाइटंस
– फोटो : IPL/BCCI


यह भी पढ़ें: IPL 2025 Prize Money: आरसीबी पर हुई पैसों की बारिश, खिलाड़ियों पर भी बरसे रुपये, 14 साल के वैभव ने जीती कार


IPL 2025 RCB Wins Title But Gujarat Titans Receive Most Awards and Earn More Than Champions Check details

साई सुदर्शन
– फोटो : ANI


साई सुदर्शन अवॉर्ड समारोह में छाए

आईपीएल अवॉर्ड समारोह में गुजरात के साई सुदर्शन छा गए। उन्हें सबसे ज्यादा चार अवॉर्ड्स मिले। सुदर्शन इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 15 मैचों में 54.21 की औसत और 156.17 के स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाए। हालांकि, गुजरात की टीम एलिमिनेटर से बाहर हो गई। वहीं, एलिमिनेटर में गुजरात को हराने वाली मुंबई इंडियंस टीम के सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। सूर्यकुमार दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 16 मैचों में 65.18 की औसत से और 167.9ै2 के स्ट्राइक रेट से 717 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या और शशांक को फाइनल मैच के लिए दो-दो अवॉर्ड मिले। 


IPL 2025 RCB Wins Title But Gujarat Titans Receive Most Awards and Earn More Than Champions Check details

आरसीबी की जीत का जश्न
– फोटो : PTI


विजेता टीम पर हुई नोटों की बारिश

हर बार की तरह इस बार भी खिताब की विजेता टीम पर नोटों की बारिश हुई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 20 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए। वहीं, उपविजेता पंजाब किंग्स को 12.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली। पंजाब और आरसीबी के कोच और सपोर्ट स्टाफ को आईपीएल लिमिटेड ए़डिशन वॉच भी मिले।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Final: सुपर स्ट्राइकर वैभव सूर्यवंशी को मिली टाटा कर्व कार, लेकिन नहीं चला पाएंगे; जानिए क्या है कारण


IPL 2025 RCB Wins Title But Gujarat Titans Receive Most Awards and Earn More Than Champions Check details

पंखुड़ी और क्रुणाल
– फोटो : PTI


अवॉर्ड समारोह में किसे कौन सा अवॉर्ड मिला

अवॉर्ड इनामी राशि विजेता
चैंपियन टीम 20 करोड़ रुपये RCB
उपविजेता टीम 12.5 करोड़ रुपये PBKS
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच  एक लाख रुपये जितेश शर्मा (RCB)
फैंटसी किंग ऑफ द मैच एक लाख रुपये शशांक सिंह (PBKS)
सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच एक लाख रुपये शशांक सिंह (PBKS)
ऑन द गो 4s ऑफ द मैच एक लाख रुपये प्रियांश आर्या (PBKS)
ग्रीन डॉट बॉल्स ऑफ द मैच   एक लाख रुपये क्रुणाल पांड्या (RCB)
प्लेयर ऑफ द मैच 5 लाख रुपये क्रुणाल पांड्या (RCB)
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन 10 लाख रुपये साई सुदर्शन (GT)
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन टाटा कर्व वैभव सूर्यवंशी (RR)
फैंटसी किंग ऑफ द सीजन 10 लाख रुपये साई सुदर्शन (GT)
सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन 10 लाख रुपये निकोलस पूरन (LSG)
ऑन द गो 4s ऑफ द सीजन 10 लाख रुपये साई सुदर्शन (GT)
ग्रीन डॉट बॉल्स ऑफ द सीजन 10 लाख रुपये मोहम्मद सिराज (GT)
कैच ऑफ द सीजन 10 लाख रुपये कामिंदु मेंडिस (SRH)
फेयर प्ले अवॉर्ड ट्रॉफी चेन्नई सुपर किंग्स
पर्पल कैप 10 लाख रुपये प्रसिद्ध कृष्णा (GT)
ऑरेंज कैप 10 लाख रुपये साई सुदर्शन (GT)
मोस्ट वैलुएबल प्लेयर ऑफ द सीजन 15 लाख रुपये सूर्यकुमार यादव (MI)
पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड 50 लाख रुपये दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This