Home » मध्य प्रदेश » इंदौर » रहस्यमय जानवरों के स्ट्राइक्स डर में एमपी: 6 डेड, 17 ​​ने 12 दिनों में चौंकाने वाली हंट और अनटोल्ड स्टोरी पर हमला किया

रहस्यमय जानवरों के स्ट्राइक्स डर में एमपी: 6 डेड, 17 ​​ने 12 दिनों में चौंकाने वाली हंट और अनटोल्ड स्टोरी पर हमला किया

loader


मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में इस समय एक अनजान जानवर लोगों को मौत बांट रहा है। इस रहस्यमयी जानवर ने जिले में अब तक 17 लोगों को काटा है। इनमें से छह लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। जिससे लिंबई समेत आसपास के गांव में दहशत फैल गई है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है और अज्ञात जानवर की तलाश में जुटा हुआ है। वहीं, अनजान जानवर के काटने से घायल लोगों का अस्पताल और घर पर ही रखकर इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा लोग विपदा दूर भगाने के लिए पूजा-पाठ का सहारा भी ले रहे हैं। 

आइए, अब जानते हैं क्या है यह पूरा मामला? स्वास्थ्य विभाग क्या कर रहा, वन विभाग ने क्या कदम उठाए, प्रशासन की ओर से क्या मदद दी गई, अब तक किन लोगों की मौत हुई है, आगे की तैयारी क्या?   




Trending Videos

Mysterious Animal Strikes Fear in MP: 6 Dead, 17 Attacked in 12 Days The Shocking Hunt and Untold Story

रहस्यमयी जानवर की दहशत में लोग।
– फोटो : अमर उजाला


सबसे पहले जानिए, क्या है मामला? 

जानकारी के अनुसार, अनजान जानवर की दहशत की शुरुआत बड़वानी जिले में पांच मई को हुई थी। खूंखार जानवर ने रात में लिंबई गांव में 17 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। कुछ दिन बाद इन घायलों में गंभीर परिणाम सामने आए और उनकी हालत बिगड़ने लगी। 23 मई को एक साथ तीन लोगों की मौत हो गई। जिससे गांवों में हड़कंप मंच गया। मौत का सिलसिला यहीं नहीं रुका। 27 मई को एक और फिर एक और 2 जून को भी एक-एक मौत हो गई। इस तरह 11 दिन में छह लोगों ने अपनी जान गंवा दी। हैरानी की बात यह है कि छह लोगों की मौत के बाद भी, यह साफ नहीं है कि किस जानवर ने ग्रामीणों पर हमला किया था। 

ये भी पढ़ें: ट्राला पलटते ही चपटी हुई कार, चार बच्चों समेत दो परिवार में नौ मौतें; झाबुआ हादसे की दर्दनाक तस्वीरें


Mysterious Animal Strikes Fear in MP: 6 Dead, 17 Attacked in 12 Days The Shocking Hunt and Untold Story

रहस्यमयी जानवर की दहशत में लोग।
– फोटो : अमर उजाला


क्या कह रहे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी? 

बडवानी की डीएचओ डॉ दिव्यानी अहरवाल ने बताया कि घटना के कुछ दिन बाद एक-एक कर लोगों की मौत की जानकारी सामने आई। अब तक 17 में से छह लोगों की मौत हो चुकी है। बाकी 11 घायलों का उनके घर पर ही रखकर इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम हर दिन उनकी जांच कर रही और उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि हाल ही में वरला में भी अज्ञात जानवर ने दो लोगों को काटा है। जिन्हें इलाज के लिए इंदौर के एमबाईएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


Mysterious Animal Strikes Fear in MP: 6 Dead, 17 Attacked in 12 Days The Shocking Hunt and Untold Story

रहस्यमयी जानवर की दहशत में लोग।
– फोटो : अमर उजाला


क्या कर रहा वन विभाग? 

बड़वानी डीएफओ आशीष बंसोड़ ने बताया कि विभाग की टीम ने घटना के बाद मौके पर जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। घटनास्थल के  आसपास के जंगली इलाके की सर्चिंग भी लगातार की जा रही है, लेकिन  अभी तक किसी भी जानवर के पग मार्क या कोई ऐसा सबूत नहीं मिला जिससे हमला करने वाले अज्ञात जानवर के बारे में कुछ जानकारी मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि हमला करने वाला जानवर कुत्ते जैसा लग रहा था, लेकिन वे ऐसा पुख्ता तौर पर नहीं कह पा रहे हैं। डीएफओ आशीष ने कहा कि अगर, रेबीज के इन्फेक्शन से ग्रसित कोई जानवर होता तो वह 3 से 4 दिन में मर जाता है। लेकिन, वन विभाग की टीम को सर्चिंग के दौरान किसी भी जानवर का शव नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया मामले में एसआईटी विजय शाह को भेजेगी नोटिस, मंत्री से होगी पूछताछ


Mysterious Animal Strikes Fear in MP: 6 Dead, 17 Attacked in 12 Days The Shocking Hunt and Untold Story

गांव में मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम।
– फोटो : अमर उजाला


प्रशासन की ओर से क्या मदद दी गई,

डीएफओ आशीष बंसोड़ के अनुसार, मृतकों के परिवार को आठ-आठ लाख रुपये की मुआवजा राशि दी गई है। इसके अलावा घायलों के इलाज का खर्च भी उठाया जा रहा है। स्वास्थ्य ठीक होने तक घायलों को 500-500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से खर्च दिया जाएगा। 

अब तक किनकी हुई मौत?   

अनजान जानवर के हमले में घायल रायली बाई (60), मंशाराम (50) और  सुरसिंग (50) की 23 मई को मौत हो गई थी। इसके बाद 27 मई को 60 साल की सड़ीबाई ने दमतोड़ दिया। एक और दो जून को चेनसिंग (50) व सुनील (40) की मौत हो गई। बाकी 11 घायलों को इलाज चल रहा है। हाल ही में घायल दो अन्य लोग इंदौर में भर्ती हैं।

ये भी पढ़ें: शिलांग में हुई राजा की हत्या के लिए उपयोग में लाया गया था नया हथियार


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This