
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर खिताब जीता। यह आरसीबी का पहला आईपीएल खिताब रहे। इस मैच को देखने के लिए कई सितारे स्टेडियम में मौजूद रहे। विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं। मैच खत्म होते ही दोनों ने एक साथ जश्न मनाया। कोहली अनुष्का को गले लगाकर रोए भी। ये क्यूट पल कैमरे में भी कैद हो गई। दोनों की शादी को एक लंबा वक्त हो चुका है। हम आपको यहां बता रहे हैं कि इनकी लव स्टोरी, मैरीड लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में।

2 of 6
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया
कब हुई पहली मुलाकात
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात बेहद ही दिलचस्प थी। यह दोनों साल 2013 में एक ऐड शूट के दौरान सेट पर मिले थे। विराट कोहली ने इंटरव्यू में बताया था कि अनुष्का से पहली मुलाकात में वह काफी घबराए हुए थे और अपनी घबराहट को खत्म करने और अनुष्का से बातचीत करने के लिए उन्होंने एक जोक मारा था। दरअसल एड शूट के दौरान अनुष्का विराट से लंबी लग रही थीं तो क्रिकेटर ने कह दिया था, ‘आपको नहीं लगता की आपने बहुत ऊंची हील्स पहनी हैं।’ विराट कोहली की यह बात सुनकर अनुष्का शर्मा को गुस्सा आ गया था और उन्होंने कहा था, ‘एक्सक्यूज मी।’ अनुष्का के ऐसे रिएक्शन के बाद अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई थी। हालांकि बाद में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी।

3 of 6
विराट कोहली और अनुष्का अयोध्या में
– फोटो : ANI
2017 में विराट-अनुष्का की शादी
साल 2014 में मेलबर्न में विराट ने शतक जड़ा था। इस मैच को देखने के लिए अनुष्का भी पहुंची थीं। अपनी सेंचुरी पूरी करने के बाद विराट ने स्टेडियम में मौजूद अनुष्का को फ्लाइंग किस दिया था। इससे फैंस ने कयास लगाना शुरू किया कि दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी हैं। डेटिंग के कयास भी लगने शुरू हुए। कुछ साल डेट करने के बाद साल 2017 के दिसंबर माह में अनुष्का और विराट शादी के बंधन में बंध गए। अपनी इस शादी को रॉयल बनाने के लिए विराट-अनुष्का ने पानी की तरह पैसा बहाया गया था। जिस रिजॉर्ट में विरुष्का की शादी वो खास उनके लिए दिसंबर में खोला गया था। वर्ना ये रिजॉर्ट हमेशा अप्रैल में खुलता है। शादी के लिए 50 खास मेहमानों को ही न्योता दिया गया था। यहां एक व्यक्ति के एक हफ्ते रुकने का खर्च करीब एक करोड़ रुपए है। इस हिसाब से विराट और अनुष्का की शादी के लिए मेहमानों को ठहराने में ही 45-50 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

4 of 6
विराट-अनुष्का और संत प्रेमानंद
– फोटो : Youtube screengrab
डेटिंग के वक्त विराट की कौन सी बात आई पसंद
विराट कोहली को जब अनुष्का शर्मा डेट कर रही थी तो उस दौरान एक खास बात उन्हें क्रिकेटर की पसंद आई। अनुष्का ने साल 2023 में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स से जुड़े एक इवेंट में कहा था, ‘डेटिंग करने से पहले मुझे विराट की एक बात अच्छी लगी, वो थी इसकी याददाश्त। मुझे लगा ये बात मेरे लिए काफी मददगार होगी।’ विराट कोहली की अच्छी याददाश्त के कारण ही अनुष्का उनके करीब आईं।

5 of 6
आईपीएल 2025
– फोटो : PTI/BCCI
विराट-अनुष्का के दो बच्चे
11 जनवरी 2021 को अनुष्का ने बेटी वामिका को जन्म दिया, वहीं 15 फरवरी 2024 में बेटे अकाय को जन्म दिया। इन दिनों अनुष्का फिल्मों से दूर अपने बच्चों की परवरिश में पूरा समय दे रही हैं, विराट भी परिवार के साथ ही अधिक समय गुजारते हैं। अनुष्का इस सीजन कई मैचों में विराट और आरसीबी की टीम को सपोर्ट करने पहुंचीं। इस लेडी लक की वजह से इस सीजन विराट की टीम आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब रही।