Home » उत्तर प्रदेश » भीषण गर्मी में राहत बनी इंसानियत, चौसाना क्षेत्र में जगह-जगह लगे छबील

भीषण गर्मी में राहत बनी इंसानियत, चौसाना क्षेत्र में जगह-जगह लगे छबील

चौसाना। प्रचंड गर्मी से आमजन बेहाल है। तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और पंखा, कूलर, एसी जैसे साधन भी गर्म हवाओं के आगे बेअसर साबित हो रहे हैं। ऐसे मुश्किल वक्त में चौसाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने इंसानियत और सेवा भाव की मिसाल पेश की है। सकौती, कमालपुर, ऊन तिराहा, जिजौला और चौसाना सहित कई स्थानों पर स्थानीय लोगों और युवाओं ने आपसी सहयोग से सड़कों के किनारे ठंडे और मीठे पानी की छबीलें लगाईं। दिनभर चलने वाले इन सेवाभाव से प्रेरित आयोजनों में राहगीरों और स्थानीय निवासियों को शरबत और ठंडा पानी पिलाया गया। गर्मी से जूझ रहे लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली और आयोजकों को धन्यवाद दिया। जहां एक ओर लोग वर्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसे छोटे-छोटे प्रयास आमजन के लिए संबल बन रहे हैं। यह पहल दर्शाती है कि कठिन हालात में भी ग्रामीण समाज की एकजुटता और संवेदनशीलता अब भी कायम है।

संवादाता: अतहर राणा

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This