Home » उत्तर प्रदेश » शामली » सतलोक आश्रम में तीन दिवसीय अमरवाणी का अखंड पाठ शुरू

सतलोक आश्रम में तीन दिवसीय अमरवाणी का अखंड पाठ शुरू 

सतलोक आश्रम में तीन दिवसीय अमरवाणी का अखंड पाठ शुरू 

मसूरा। सतलोक आश्रम में आयोजित तीन कबीर साहेब प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में पहले दिन विशाल भंडारे के साथ संत गरीबदास महाराज की अमरवाणी का अखंड पाठ का शुभारंभ हुआ। सोमवार को समागम में अमरवाणी में बताया गया कि आज से 628 वर्ष पूर्व सर्व सृष्टि के रचनहार परमेश्वर कबीर साहेब जी अपने सतलोक से सशरीर शिशु रूप में काशी लहरतारा तालाब में कमल के फूल पर संवत् 1455 सन् 1398 ज्येष्ठ मास की पूर्णमासी को प्रकट हुए थे।  कबीर साहेब प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज के सानिध्य में वेदखेड़ी स्थित सतलोक आश्रम में विशाल भंडारा शुरू किया गया। सतलोक आश्रम में प्रदेश के लगभग के 75 जिलों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। प्रदेश कोर्डिनेटर हरदेश दास ने बताया कि इस महा समागम में संत गरीबदास महाराज की अमरवाणी का अखंड पाठ, दहेज मुक्त विवाह, आध्यात्मिक प्रदर्शनी, रक्तदान शिविर व विशाल भंडारे का आयोजन होगा। भंडारा शुद्ध देसी घी द्वारा निर्मित भंडारा है जिसमे लड्डू, जलेबी, बर्फी, पूरी, सब्जी, दाल, चावल, फुलके, सलाद आदि पकवान श्रद्धालुओं को वितरित किया जा रहा है 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This