कैराना। कस्बे के बदलूगढ़ क्षेत्र में सोमवार रात खेत पर बैठे एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें जुटी हुई हैं। मृतक के पुत्र ने प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की आशंका जताते हुए दो सगे भाइयों समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों में कस्बे के कांधला मार्ग स्थित एक मीट प्लांट का प्रबंधक भी शामिल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला आलकलां निवासी किसान देवेन्द्र उर्फ देवी सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे बदलूगढ़ स्थित अपने खेत पर बने घेर में चारपाई पर बैठा हुआ था। इसी दौरान तीन अज्ञात हमलावर बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और देवेन्द्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से वह लहूलुहान होकर चारपाई पर ही गिर पड़ा। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायल किसान को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि गोली देवेन्द्र के सिर और कमर में लगी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद एएसपी संतोष कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के पुत्र उपेन्द्र उर्फ सोनू ने चार लोगों — यूसुफ (निवासी मोहल्ला रोड की जोहड़ी, शामली), तनवीर (निवासी मोहल्ला अंसारिगान), मोहम्मद मौमिन (निवासी मोहल्ला आलकलां), और भूरा (निवासी मोहल्ला दरबारखुर्द, कैराना) के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। तनवीर कस्बे के कांधला मार्ग पर स्थित मीट प्लांट का प्रबंधक बताया गया है।
एसओजी, सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की कुल चार टीमें हत्याकांड के पर्दाफाश में जुटी हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रॉपर्टी विवाद हत्या का कारण प्रतीत हो रहा है। जांच हर एंगल से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
संवाददाता: अतहर राणा