Home » उत्तर प्रदेश » शामली » प्रशासन की अनुमति नहीं मिली तो नहीं लग सकी मूर्ति, प्रधान के आवास पर दी श्रद्धांजलि

प्रशासन की अनुमति नहीं मिली तो नहीं लग सकी मूर्ति, प्रधान के आवास पर दी श्रद्धांजलि

गुर्जर समाज ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर किया हवन, किया भंडारा

गढ़ीपुख्ता। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर हथछोया गांव में प्रतिमा लगाने की अनुमति प्रशासन से नहीं मिलने के कारण मूर्ति स्थापना नहीं हो सकी। इसके बावजूद गुर्जर समाज के लोगों ने ग्राम प्रधान के आवास पर श्रद्धांजलि सभा कर पायलट को याद किया। इस दौरान हवन और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।गांव हथछोया निवासी समाजसेवी तेजपाल गुर्जर ने गांव के बस स्टैंड पर प्रतिमा लगाने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी। तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई थीं, लेकिन गांव में कुछ ब्राह्मण समाज के लोगों के विरोध के चलते प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी।

बिना ब्राह्मण पुजारी के ग्रामीणों ने कराया हवन

प्रतिमा न लग पाने के बाद श्रद्धांजलि सभा ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह तोमर के आवास पर की गई। सबसे पहले विधिवत हवन कराया गया। खास बात यह रही कि इसमें किसी ब्राह्मण पुजारी को नहीं बुलाया गया। ग्रामीणों ने खुद मंत्रोच्चार कर हवन कराया और आहुतियां दीं। हवन में तेजपाल गुर्जर, देवेंद्र तोमर, विनोद तोमर, ऊन के नीरज पहलवान, अभय तोमर, आचार्य रणबीर सिंह, चंटी तोमर, मंटू तोमर, प्रशांत, विक्की, भोला तोमर, अवनीश तोमर, अरुण तोमर, शिवकुमार तोमर समेत कई लोगों ने भाग लिया।

सभा में पायलट के योगदान को किया याद

हवन के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ, जिसमें वक्ताओं ने स्व. राजेश पायलट के व्यक्तित्व और योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि पायलट ने हमेशा किसानों, जवानों और मजदूरों के हित में काम किया। आज के दौर में उनके आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। सभा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से भोजन ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान सतपाल सिंह, तेजपाल सिंह गुर्जर, ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह तोमर, मास्टर अशोक कुमार तोमर, विनीत तोमर, मास्टर धर्मेंद्र तोमर, भाजपा नेता अभय तोमर, पूर्व प्रधान जाहिद तोमर, इंतजार चौहान, बृजपाल तोमर, शिवकुमार तोमर, आकाश तोमर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

संवादाता: रियल बुलेटिन गढ़ीपुख्ता 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This