Home » उत्तर प्रदेश » शामली » लक्ष्मीपुरा मारपीट केस में दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

लक्ष्मीपुरा मारपीट केस में दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

चौसाना। पुलिस ने ग्राम लक्ष्मीपुरा में मारपीट, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 10/11 जून की रात ग्राम लक्ष्मीपुरा निवासी सोना पत्नी मोहर सिंह और उनके पुत्र राजवीर के साथ गांव के ही कुछ व्यक्तियों ने मारपीट की, अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी। घटना के संबंध में पीड़िता की तहरीर पर थाना झिंझाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। चौसाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 12 जून को ग्राम लक्ष्मीपुरा से दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में जनेश्वर पुत्र जुल्फी तथा पप्पूराम पुत्र अतरसिंह, दोनों निवासी ग्राम लक्ष्मीपुरा, थाना झिंझाना के हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार एवं हेड कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल रहे। थाना प्रभारी झिंझाना जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि, ग्राम लक्ष्मीपुरा में मारपीट और धमकी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को सक्रिय किया गया। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की गई है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में शांति बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

संवाददाता: अतहर राणा

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This