झिंझाना पुलिस की एक रात में दो कामयाबी, दो लाख से ज्यादा की नशे की खेप जब्त
चौसाना/बिडौली। थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा की अगुवाई वाली दबंग टीम को एक ही रात में दो बड़ी सफलताएं मिलीं। पुलिस ने 7 मिनट के अंतराल में दो तस्करों को धर दबोचा। कुल 82 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, पॉलीथीन कट्टी और एक बाइक बरामद की गई। जब्त माल की अनुमानित कीमत दो लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
पहली कार्रवाई रात 9:53 बजे चौकी चौसाना पुलिस ने लक्ष्मीपुरा से भड्डी भरतपुरी मोड़ की ओर बिड़ौली मार्ग पर की। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी में 60 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, पॉलीथीन कट्टी और एक बाइक बरामद हुई। आरोपी की पहचान हासिम पुत्र सलीम निवासी ग्राम चौसाना (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। सिर्फ 7 मिनट बाद, रात 10:00 बजे, दूसरी कार्रवाई में बिडौली चौकी प्रभारी अजयपाल सिंह ने काला माजरा क्षेत्र से सलमान पुत्र दिलशाद निवासी चौसाना को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 22 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसे भी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस उनके नेटवर्क और आपराधिक इतिहास की पड़ताल में लगी है। गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल आशीष, मनोज व मुकेश की टीम शामिल रही। दूसरी कार्रवाई की अगुवाई चौकी इंचार्ज अजयपाल सिंह ने की।
थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा:
“हमने तय कर लिया है कि नशे के सौदागरों को कोई राहत नहीं मिलेगी। हमारी टीमें चौकस हैं और हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है। अब नशे का धंधा करने वालों के लिए शामली ज़मीन नहीं, गिरफ्तारी का मैदान है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और इनके पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।”
संवाददाता: अतहर राणा