Home » उत्तर प्रदेश » शामली » ऑपरेशन क्लीन: में झिंझाना पुलिस की कार्रवाई, 58 मुकदमों से संबंधित शराब और उपकरण किए गए नष्ट

ऑपरेशन क्लीन: में झिंझाना पुलिस की कार्रवाई, 58 मुकदमों से संबंधित शराब और उपकरण किए गए नष्ट

‍झिंझाना/चौसाना/ऊन। उत्तर प्रदेश पुलिस के “ऑपरेशन क्लीन” अभियान के तहत झिंझाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 58 मुकदमों से संबंधित अवैध शराब और उपकरणों को नष्ट किया। थाना झिंझाना, चौकी चौसाना और ऊन के मालखानों में रखी गई 1000 लीटर कच्ची शराब, 18 पेटी अंग्रेजी शराब, 14 पेटी देशी शराब और शराब बनाने के उपकरणों को न्यायालय के आदेश पर विधिवत नष्ट कराया गया।

इस कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी ऊन संदीप कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी कैराना अमरदीप कुमार मौर्य, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी मोहम्मद आसिफ, जिला आबकारी अधिकारी मोहम्मद आरिफ जमील और थाना प्रभारी झिंझाना जितेंद्र कुमार शर्मा मौजूद रहे।

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने इस अभियान में जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभाई और टीम के साथ मिलकर कार्रवाई को सफल बनाया। उनके समन्वय और निगरानी में माल विनिष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। पूरे घटनाक्रम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई।

संवाददाता: अतहर राणा

 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This