Home » उत्तर प्रदेश » चौसाना में इंसानियत की ठंडक: पुलिस-मीडिया की सेवा ने गर्मी में घोला सुकून

चौसाना में इंसानियत की ठंडक: पुलिस-मीडिया की सेवा ने गर्मी में घोला सुकून

चौसाना। भीषण गर्मी और तेज धूप में जहां आमजन पसीने से तरबतर है, वहीं चौसाना की पुलिस और मीडिया कर्मियों ने मिलकर सेवा और समर्पण की एक मिसाल पेश की। सोमवार दोपहर थानाभवन चौक पर राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया गया, जिससे न सिर्फ उनकी प्यास बुझी, बल्कि दिलों को भी ठंडक मिली।

इस आयोजन की अगुवाई चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह ने की, जिनके निर्देशन में पूरी टीम अनुशासित तरीके से लगी रही। चौकी स्टाफ में शामिल सब इंस्पेक्टर सतवीर सिंह, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, मनोज कुमार,
ड्राइवर अशोक कुमार, कुक मोनू, चौकीदार हारून, भोला, देवीलाल, होम गार्ड सुनील शर्मा आदि ने जनसेवा में अपनी भागीदारी निभाई।

विशेष बात यह रही कि इस नेक कार्य में मीडिया कर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पत्रकार शकील राणा, अतहर राणा, विकास कुमार, रूपेश सैनी, उमर खान, अकबर राणा जैसे क्षेत्र के सभी पत्रकार केवल कवरेज तक सीमित नहीं रहे, बल्कि खुद अपने हाथों से राहगीरों को शरबत पिलाकर सेवा में सहभागी बने। वहीं समाजसेवी टिंकू सैनी, अर्जुन लाला और उगर सिंह प्रधान भी इस आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल रहे। इन सभी ने पुलिस और मीडिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया और व्यवस्थाएं संभालने में सहयोग किया। कार्यक्रम के समापन पर पुलिस व मीडिया कर्मियों ने मिलकर स्थल की साफ-सफाई भी की।
सड़क पर झाड़ू लगाकर, खाली गिलास और कचरा समेट कर साफ संदेश दिया गया कि सेवा का अर्थ केवल वितरण नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का निर्वहन भी है। राहगीर पत्रकारों और पुलिस के इस सेवा भाव को देखकर गदगद हो उठे।
किसी ने कहा, “आज चौसाना में जो देखा, वो समाज में उम्मीद की ठंडी हवा जैसा है।”

स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस और मीडिया की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि ऐसे समाज हित में किए गए कार्य आने वाले दिनों में एक नई सोच और प्रेरणा देंगे।

जब वर्दी और कलम एक साथ चलें, तो समाज की सेवा सिर्फ शब्दों में नहीं, कर्म में दिखती है।
हर छोटा प्रयास किसी के लिए बड़ी राहत बन सकता है — आइए, मिलकर आगे बढ़ें।

संवाददाता: अतहर राणा 

 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This