Home » उत्तर प्रदेश » शामली » थाना प्रभारी की सूझबूझ से 24 घंटे में चोरी का खुलासा

थाना प्रभारी की सूझबूझ से 24 घंटे में चोरी का खुलासा

झिंझाना। ग्राम वैदखेड़ी के जंगल में ट्यूबवेलों से खंभों के बीच लगी बिजली की केबल चोरी के मामले में झिंझाना पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया। थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस की सक्रियता और कार्यकुशलता की क्षेत्र में सराहना हो रही है। पुलिस ने अभियुक्त इमरान उर्फ गैम्बलर पुत्र जाहिद निवासी ग्राम पावटी कलां, थाना कैराना, जनपद शामली (उम्र करीब 33 वर्ष) को मंगलवार सुबह करीब 9:21 बजे मंसूरा रोड से बीबीपुर जलालाबाद मार्ग पर, ग्राम बरनावी को जंगल के रास्ते से जोड़ने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी किया गया तांबे का तार, एक पेचकस, एक प्लास और एक नाजायज चाकू बरामद किया गया। बताया गया कि यह चोरी की घटना 15/16 जून की रात ग्राम वैदखेड़ी के जंगल में हुई थी। मामले में वादी जयचंद पुत्र घासीराम निवासी वैदखेड़ी की तहरीर पर थाना झिंझाना में मुकदमा संख्या 287/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया था।थाना प्रभारी की सक्रियता से केवल आरोपी की गिरफ्तारी ही नहीं हुई, बल्कि चोरी गया सामान भी बरामद हो गया। क्षेत्र में इस कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी और उनकी टीम की जमकर सराहना हो रही है। पुलिस की मुस्तैदी से आमजन में भरोसा और सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है। संवाददाता: अतहर राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This