शामली। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत चयनित नागरिक पुलिस आरक्षी एवं महिला आरक्षियों के जे0टी0सी0 (जॉइनिंग ट्रेनिंग सेंटर) प्रशिक्षण को लेकर बुधवार को DIG SRR अभिषेक सिंह ने जनपद शामली में स्थित प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के भोजन, आवास और अन्य मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए और हर स्तर पर अनुशासन व गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अमरदीप मौर्य, क्षेत्राधिकारी थानाभवन जितेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात अपेक्षा निम्बाडिया सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
DIG सिंह के इस निरीक्षण को प्रशिक्षण व्यवस्था की पारदर्शिता और सुदृढ़ता की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है।
संवाददाता: अतहर राणा