Home » उत्तर प्रदेश » शामली » ऊन में किसान यूनियन और युवा समिति का अलग-अलग धरना, थाना प्रभारी को सौंपा गया ज्ञापन

ऊन में किसान यूनियन और युवा समिति का अलग-अलग धरना, थाना प्रभारी को सौंपा गया ज्ञापन

तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा) और शहीद भगत सिंह युवा समिति ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर अलग-अलग स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया। किसान यूनियन का धरना आज शुरू हुआ, जबकि युवा समिति का धरना तीसरे दिन समाप्त हुआ।

प्रदर्शनकारी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन एसडीएम संदीप कुमार त्रिपाठी लखनऊ रवाना हो चुके थे, और तहसीलदार भी किसी जरूरी कार्य की वजह से बाहर थी। इस पर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लिया। किसानों ने बिजली विभाग द्वारा दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की, जिस पर थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो के आधार पर शासन के आदेश से मुकदमे दर्ज हुए हैं और ये वापस नहीं होंगे। अन्य समस्याओं पर आवेदन देने पर जांच का आश्वासन दिया गया। किसान यूनियन ने 7 प्रमुख मांगे रखीं, जिनमें गन्ना भुगतान समय पर कराने, बिजली आपूर्ति सुधारने, ब्याज दरें घटाने, लेखपालों की रिश्वतखोरी रोकने, पेंशन बहाली और राशन कार्डों की गड़बड़ी दूर करने की मांगें शामिल थीं जिन्हें थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों तक बात पहुंचाने की बात कही। धरने में नरेश चौधरी, सतेन्द्र सरोहा, पंकज चौधरी, नीटू नैन, विशाल राणा, फुरकान अन्सारी, संजू चौधरी, नरेंद्र मुखिया व अजय काजमा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। ज्ञापन सौंपने के बाद दोनों धरनों का शांतिपूर्वक समापन किया गया।

संवाददाता: अतहर राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This