Home » उत्तर प्रदेश » शामली » दहेज हत्या मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार, थानाभवन पुलिस को मिली सफलता

दहेज हत्या मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार, थानाभवन पुलिस को मिली सफलता

थानाभवन (शामली)। दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे पति-पत्नी को थानाभवन पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई महिला अपराधों की रोकथाम और आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई।

मामला 25 जून का है, जब थानाभवन क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाना थानाभवन में लिखित तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधीक्षक शामली श्री रामसेवक गौतम ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी थानाभवन के निकट पर्यवेक्षण में थाना पुलिस ने ग्राम भनेड़ा उद्दा निवासी बबलू पुत्र सतीश और मुनेश पत्नी सतीश को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
उपनिरीक्षक विपिन कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार और महिला कांस्टेबल रविता चौधरी

संवाददाता: अतहर राणा 


अगर आप चाहें तो इसी रिपोर्ट का एंकर स्क्रिप्ट या वीडियो डिस्क्रिप्शन भी तैयार कर सकता हूं।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This