चौसाना। गांव गढ़ी अब्दुल्ला निवासी सानू सैनी (28) का मंगलवार दोपहर लगभग 1:30 बजे गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक का भाई बाहर कार्य करता था, जिसके लौटने का परिजन इंतजार कर रहे थे। भाई के सोमवार दोपहर करीब 12 बजे गांव पहुंचने के बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई।
सानू सैनी मुंडेट खादर स्थित बिजलीघर पर संविदा एसएसओ के पद पर तैनात था। वह सोमवार शाम गांव में ही पड़ोसी के एक मकान में बिजली मरम्मत का कार्य कर रहा था, इसी दौरान करंट लगने से उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे शामली के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार करते हुए शव को घर ले आए। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। थाना ऊन प्रभारी ने बताया कि परिजनों द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी और सीधे अंतिम संस्कार की तैयारी की गई।
सानू सैनी शादीशुदा था और बिजली मैकेनिक का निजी कार्य भी करता था। उसकी असमय मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
संवाददाता: अतहर राणा