Home » उत्तर प्रदेश » शामली » कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज, डीएम और एसपी ने किया रूट का निरीक्षण

कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज, डीएम और एसपी ने किया रूट का निरीक्षण

शामली। आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में बुधवार को जिलाधिकारी अरविंद चौहान और पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने अधिकारियों से कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी व्यवस्था अधूरी न रहे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी शामली विनय भदौरिया, क्षेत्राधिकारी नगर आमरदीप मौर्या, क्षेत्राधिकारी थानाभवन जितेन्द्र कुमार यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान समन्वय और सतर्कता के साथ सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी, जिससे यह धार्मिक यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।

संवाददाता: अतहर राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This