Home » उत्तर प्रदेश » शामली » चौसाना में मातमी जुलूस, बिडौली और चौसाना के सोगवारों ने मिलकर निकाला जुल्जनाह

चौसाना में मातमी जुलूस, बिडौली और चौसाना के सोगवारों ने मिलकर निकाला जुल्जनाह

चौसाना। मोहर्रम की दसवीं तारीख पर चौसाना कस्बे में शिया समुदाय द्वारा गमगीन माहौल में मातमी जुलूस निकाला गया। इमामबाड़े से शुरू हुआ यह जुलूस मुख्य बाजार और चौकी के पीछे की गलियों से गुजरते हुए पुनः इमामबाड़े में जाकर संपन्न हुआ।
जुलूस की खास बात यह रही कि बिडौली और चौसाना के सोगवारों ने मिलकर अलम, ताबूत और जुल्जनाह निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की। जुलूस की अगुवाई हसन मंजर जैदी, जैनुल आबिदीन, हसन बाकर, हैदर जैदी, नाजिम, इकबाल, नजर अब्बास, दानिश, जिशान आदि ने की।

इससे पूर्व मौलाना जीशान आरिफ (ज़ैदपुर, बाराबंकी) ने मजलिस को खिताब किया। उन्होंने कर्बला की कुर्बानी को इंसानियत, भाईचारे और सब्र की सबसे बड़ी मिसाल बताया। मजलिस के दौरान मौलाना दानिश रज़ा ने भी कर्बला के वाक़यात को विस्तार से बयान किया, जिस पर सोगवारों की आंखें नम हो गईं। जुलूस के दौरान नौहाख्वानी की गई और रास्ते भर चाय, शरबत और तबर्रुक का वितरण किया गया। स्थानीय अज़ादारों ने लंगर का भी इंतज़ाम किया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा पुख्ता सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे। जुलूस के दौरान पुलिस बल लगातार सक्रिय नजर आया।


अंत में इमामबाड़े में फातिहा पढ़कर कर्बला के शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जुलूस में बड़ी संख्या में सोगवार शरीक हुए।

संवाददाता: अतहर राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This