Home » उत्तर प्रदेश » शामली » कैराना में युवती के अपहरण की साजिश रचने वाला आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

कैराना में युवती के अपहरण की साजिश रचने वाला आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

कैराना। थाना कैराना पुलिस ने युवती के अपहरण के षड्यंत्र में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, थाना कैराना क्षेत्र निवासी एक युवती के परिजनों ने 25 जून को नामजद तहरीर देकर युवती के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।

महिला अपराधों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार को पुलिस ने ग्राम पंजीठ निवासी रोहित पुत्र नानू को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (नंबर UP19V7424) बरामद की गई, जिसका इस्तेमाल घटना में किया गया था।

इससे पूर्व पुलिस आरोपी बोबी और अभियुक्ता सोमवती को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक बिजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल गौरव शर्मा व प्रमोद कुमार शामिल रहे। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

संवाददाता: अतहर राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This