चौसाना। क्षेत्र के गांव दथैड़ा निवासी एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। महिला स्वातं पत्नी संदीप दिनांक 16 जून 2025 को अपने घर से बिना किसी को बताए अचानक कहीं चली गई और अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
महिला के पति संदीप पुत्र बाबूराम ने इस संबंध में 08 जून 2025 को चौकी चौसाना में एक प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रपट संख्या 32 दिनांक 16.06.2025 को गुमशुदगी दर्ज कर ली है और महिला की तलाश शुरू कर दी गई है।
गुमशुदा महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई गई है। उसकी शारीरिक बनावट औसत व मजबूत है। वह पीले रंग का सूट-सलवार, लाल रंग की चप्पल, नाक में नथनी, कानों में कुण्डल और हाथ में अंगूठी पहने हुए थी।
थाना प्रभारी झिंझाना जितेन्द्र कुमार शर्मा ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि किसी को उक्त महिला के बारे में कोई जानकारी प्राप्त हो तो निम्न नम्बरों पर तुरंत सूचना दें:
📞 थाना प्रभारी झिंझाना: 9454404068
📞 उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह: 9415529288
📞 थाना कार्यालय झिंझाना: 7839866121
पुलिस का कहना है कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और जल्द से जल्द महिला को सकुशल तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं।
संवाददाता: अतहर राणा