Home » उत्तर प्रदेश » शामली » कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए एसपी शामली ने दिए सख्त दिशा-निर्देश, श्रद्धालुओं से की मुलाकात

कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए एसपी शामली ने दिए सख्त दिशा-निर्देश, श्रद्धालुओं से की मुलाकात

शामली।
श्रावण मास के प्रथम दिन कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आया। इसी क्रम में आज दिनांक 11 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री राम सेवक ने कांवड़ यात्रा मार्ग का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

एसपी शामली ने ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्वक काम करने, कांवड़ यात्रियों के साथ शालीन व्यवहार बनाए रखने तथा किसी भी स्थिति में उनकी हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान को सख्ती से लागू कराने और कांवड़ मार्ग पर लगातार पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने को कहा, ताकि श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन में कोई बाधा न आए।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने कांवड़ियों से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम भी पूछी और उन्हें शुभ यात्रा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को त्वरित सहायता मुहैया कराना पुलिस की प्राथमिकता होगी। साथ ही, किसी भी महत्वपूर्ण सूचना को तत्काल उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक का यह निरीक्षण कांवड़ यात्रा के सफल संचालन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

संवाददाता: अतहर राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This