Home » उत्तर प्रदेश » शामली » शामली में चांदी लेकर फरार हुआ ढलाई कारीगर गिरफ्तार, 12.5 किलो चांदी बरामद

शामली में चांदी लेकर फरार हुआ ढलाई कारीगर गिरफ्तार, 12.5 किलो चांदी बरामद

शामली। के सर्राफा व्यापारियों से चांदी की ढलाई के लिए ली गई चांदी को लेकर फरार हुआ युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 12.500 किलोग्राम चांदी और एक नीला-ग्रे रंग का पिट्ठू बैग बरामद किया है।

घटना 29 जून 2025 की है, जब दयानंद नगर निवासी सर्राफा व्यापारी अमरीश पुत्र चाप सिंह व अन्य व्यापारियों ने ढलाई के लिए प्रवीन वर्मा पुत्र राजपाल वर्मा निवासी सती वाला मंदिर शामली को चांदी सौंपी थी। आरोप है कि वह चांदी लेकर फरार हो गया। व्यापारी की तहरीर पर कोतवाली शामली पर मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक शामली राम सेवक गौतम के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गईं। 13 जुलाई को कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से ढलाई के लिए ली गई 26 छोटी-बड़ी छड़ें/पत्तियाँ (हल्के सिल्वर रंग की धातु) बरामद की गईं, जिनका कुल वजन लगभग 12.500 किलोग्राम है।

आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली शामली पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे:
प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना, उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल मोतीलाल और कांस्टेबल शादाब अली।

संवाददाता: अतहर राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This