Home » उत्तर प्रदेश » शामली » चौकी में पत्रकार से मारपीट मामले में प्रधानपति सहित 6 नामजद, 70 पर गंभीर धराओं में मुकदमा दर्ज

चौकी में पत्रकार से मारपीट मामले में प्रधानपति सहित 6 नामजद, 70 पर गंभीर धराओं में मुकदमा दर्ज

चौसाना।
सोमवार को गांव जिजौला में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ मंगलवार को चौसाना पुलिस चौकी परिसर में एकत्र हो गई थी। इसी दौरान कवरेज के लिए पहुंचे एक स्थानीय पत्रकार के साथ मारपीट और जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 70 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें छह को नामजद किया गया है। पीड़ित पत्रकार विकास कुमार निवासी ग्राम गंगारामपुर खेड़की ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वह चौकी में कवरेज के लिए गया था। तभी वहां मौजूद भीड़ हिंसक हो गई।
उसका आरोप है कि ग्राम दथेडा निवासी प्रधानपति राजेंद्र लहरी, जसबीर पुत्र महेंद्र, और रामपाल कश्यप निवासी खेड़ी खुशनाम ने भीड़ को उकसाया, जिसके बाद करीब 50 से 70 लोगों ने उसे चौकी परिसर में घेरकर मारपीट की। उसे जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारे गए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
हमले के दौरान रूपेश, उमर खान, इंसाद, सकील, उदयवीर और अकबर ने बीच-बचाव कर उसे बचाया। पत्रकार ने बताया कि हमलावरों में से सुरेश बैंडवाला, राजेश पुत्र नाथीराम, और विकास पुत्र पवन को वह पहचानता है। पीड़ित के अनुसार, हमले का वीडियो फुटेज भी मौजूद है, जिससे अन्य अज्ञात लोगों की पहचान संभव है।

चौकी प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और वीडियो फुटेज की मदद से अन्य की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This