चौसाना। शुक्रवार देर रात गांव चौसाना में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक बीते कई वर्षों से अपनी ससुराल में घरजवाई़ के रूप में रह रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की।
मृतक की पहचान रामगोपाल पुत्र स्वर्गीय बिजेंद्र मोरया निवासी गांव मोरना (थाना भोपा), जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। वर्ष 2012 में उसकी शादी पुष्पा, पुत्री पाल्लूराम (पुत्र रतिराम), निवासी चौसाना से हुई थी। रामगोपाल पिछले कई वर्षों से अपनी ससुराल में ही रह रहा था और हरियाणा के यमुनानगर में वेल्डिंग का कार्य करता था। वह प्राइवेट फैक्ट्रियों और निर्माण स्थलों पर वेल्डिंग का काम करता था। हाल के दिनों में वह चौसाना में ही आया हुआ था।
रामगोपाल के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं एक 10 वर्षीय बेटा और 7 वर्षीय बेटी। युवक की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
शनिवार सुबह करीब 11:00 बजे मृतक के मोरना निवासी परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। 11:45 बजे फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर कमरे की जांच की और साक्ष्य एकत्र किए। दोपहर 12:10 बजे पोस्टमार्टम की तैयारी की गई, लेकिन मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे हैं। पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है ताकि कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके।
फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया गया कि मृतक का ससुर दूसरे मकान में रहता है, जो घटना की सूचना मिलते ही सुबह घर पहुंचा।
दोनों पक्षों की सहमति से पोस्टमार्टम से इनकार, मोरना में होगा अंतिम संस्कार
चौसाना में आत्महत्या मामले में मृतक के परिजनों व ससुराल पक्ष ने आपसी सहमति से पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। मृतक के ताऊ कालू राम,चाचा के लड़के कपिल व अरुण, चाचा प्रदीप सहित परिजनों ने यह निर्णय लिया। वहीं, ससुराल पक्ष से पालूराम (ससुर), बिट्टू व राजपाल (साले) भी इस निर्णय में सम्मिलित रहे। परिजनों के अनुसार, अब मृतक का अंतिम संस्कार मोरना में किया जाएगा।
संवाददाता: अतहर राणा