Home » उत्तर प्रदेश » शामली » झूठी अफवाह फैलाने पर कांधला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार

झूठी अफवाह फैलाने पर कांधला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार

शामली। थाना कांधला क्षेत्र में अफवाह फैलाकर लोगों में दहशत फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देश पर की गई, जो जिले में चोरी, लूट और अफवाह फैलाने जैसे अपराधों की रोकथाम को लेकर अभियान चला रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, 2 अगस्त की रात थाना कांधला क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला इदरीश बेग विहार में स्थित सरकारी अस्पताल के पीछे चोरों के छिपे होने की झूठी अफवाह फैलाई गई। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका बन गई।

जैसे ही सूचना पुलिस को मिली, तुरंत सक्रियता दिखाते हुए क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में थाना कांधला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अफवाह फैलाने वाले 5 आरोपियों को हिरासत में लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम:

1. आरिफ पुत्र असगर

2. शफीक पुत्र अब्दुल

3. अकरम पुत्र जाकिर

4. कासिम पुत्र नन्नू

5. फारुख पुत्र अनीस
(सभी निवासी मोहल्ला इदरीश बेग विहार, थाना कांधला, जनपद शामली)

 

गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे:

उप निरीक्षक ओमकारनाथ पांडे

कांस्टेबल राजवीर

होमगार्ड सुशील कुमार

पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और ऐसे किसी भी तरह के झूठे प्रचार या अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की सूचना की पुष्टि किए बिना सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से न फैलाएं।

संवाददाता: अतहर राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This