Home » Uncategorized » 11 घंटे की कटौती के बाद फिर बिजली गुल, गांव अंधेरे में डूबे; ग्रामीणों में फूटा गुस्सा

11 घंटे की कटौती के बाद फिर बिजली गुल, गांव अंधेरे में डूबे; ग्रामीणों में फूटा गुस्सा

चौसाना (शामली)।
चौसाना क्षेत्र में बिजली संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है। मंगलवार रात करीब एक बजे से लेकर बुधवार सुबह 11:30 बजे तक पूरे क्षेत्र में लगभग 11 घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। गर्मी, मच्छर और चोरों के डर के बीच रात गुजारने के बाद जैसे ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, शाम चार बजे के बाद फिर से वही स्थिति बन गई।

बिजली विभाग की लापरवाही और खराब व्यवस्था के चलते एक बार फिर शामली शामला 33 केवी लाइन में फॉल्ट आ गया, जिससे चौसाना फीडर से जुड़े सभी गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई।

इस फॉल्ट के चलते चौसाना, पठानपुरा, लक्ष्मीपुरा, भड़ी, मुस्तफाबाद, जिजौला, सालहापुर और खेड़की गंगारामपुर सहित आसपास के दर्जनों गांव अंधेरे में डूब गए। पूरे इलाके में ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि यह समस्या अब आम हो गई है — हर दो-चार दिन में एक नया फॉल्ट और घंटों की बिजली कटौती।

ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी की तपिश, मच्छरों का कहर और चोरी की आशंका के बीच रातें बेहद मुश्किल से गुजरती हैं। जब दिन में भी बिजली नहीं रहती तो घरों में रहना दूभर हो जाता है। खेतों में काम और बच्चों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

बिजली विभाग के जेई आजम अकबर ने बताया कि:

शामली शामला से आने वाली 33 हजार केवी लाइन में दोबारा फॉल्ट आया है। हमारी टीम मौके पर पेट्रोलिंग कर रही है, जल्दी सुधार की कोशिश हो रही है।”

 

हालांकि, लोगों का कहना है कि हर बार यही जवाब दिया जाता है, लेकिन स्थायी समाधान आज तक नहीं किया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो वे बिजली घर पर प्रदर्शन करेंगे।

संवाददाता: अतहर राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This