Home » Uncategorized » सुंदर नगर गुरुद्वारा में लंगर हॉल का शुभारंभ, सिख संगत में उमंग

सुंदर नगर गुरुद्वारा में लंगर हॉल का शुभारंभ, सिख संगत में उमंग

चौसाना। क्षेत्र के गांव सुंदर नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब में लंगर हॉल का भव्य शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस पावन मौके पर बाबा अमर सिंह जी कर सेवा बिडोली वालों ने नए पत्थर रखकर निर्माण कार्य का विधिवत आरंभ किया।

शुभारंभ समारोह में दूर-दूर से आई सिख संगत ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान गुरपाल सिंह, अध्यक्ष नवाब सिंह, गुरमेज सिंह, प्रधान गुरमुख सिंह, कृपाल सिंह, गुरमीत सिंह, सरबजीत सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे।

संगत ने कहा कि नए लंगर हॉल के निर्माण से गुरुद्वारे में आने वाले श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी तथा सामूहिक सेवा और आपसी भाईचारे की भावना को और मजबूती मिलेगी।

संवाददाता: अतहर राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This