Home » उत्तर प्रदेश » शामली » शहीद रूपेन्द्र तोमर की प्रथम पुण्यतिथि पर बीबीपुर गांव में हुआ शहीद की मूर्ति अनावरण

शहीद रूपेन्द्र तोमर की प्रथम पुण्यतिथि पर बीबीपुर गांव में हुआ शहीद की मूर्ति अनावरण

शहीद रुपेंद्र तोमर के परिवार के साथ आज पूरा समाज खड़ा है: इकरा हसन

झिंझाना। शहीद हुए रूपेंद्र तोमर की प्रतिमा का अनावरण शुक्रवार को उनके पैतृक गांव बीबीपुर जलालाबाद में किया गया। मूर्ति अनावरण में सपा और रालोद नेताओं ने शहीद को श्रद्धांजलि दी, वहीं जाट रेजीमेंट के कर्नल और उनकी टीम ने शहीद की विधवा चौक और शॉल दिया।
शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीद रूपेन्द्र तोमर की प्रथम पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद चौधरी इकरा हसन ने फीता काटकर शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया। सांसद ने कहा कि देश के वीर जवानों की वजह से ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। एक वर्ष पहले शहीद हुए भाई रूपेंद्र आज भले ही हमारे बीच ना हो मगर उनके परिवार के साथ हम और पूरा समाज खड़ा है। शामली सदर विधायक प्रसन्न चौधरी व रालोद कि जिला अध्यक्ष वाजिद अली ने भी शहीद रूपेंद्र तोमर की शहादत पर उन्हें और उनके माता-पिता को नमन किया।
इस मौके पर जाट रेजीमेंट के कर्नल अजय तोमर ने शहीद रूपेंद्र तोमर की विधवा को चैक तथा शॉल भेंट किया तथा शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित किए व जाट बलवान जय भगवान के नारे से संबोधन किया। श्रीपाल चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर शामली सदर विधायक प्रसन्न चौधरी, थानाभवन से शेर सिंह राणा, राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष चौधरी वाजिद अली आदि ने भी अपने विचार रखते हुए अन्य शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी।

फोटो
गांव बीबीपुर में शहीद रूपेन्द्र तोमर की मूर्ति अनावरण के बाद जाट बटालियन के जवानों के साथ सांसद इकरा हसन।

फोटो 2
गांव बीबीपुर में शहीद रूपेन्द्र तोमर की मूर्ति के अनावरण के मौके पर फीता काटती सांसद इकरा हसन।

फोटो 3
शहीद की विधवा को चैक तथा शॉल भेट के मैके पर कर्नल अजय तोमर, शेरसिंह राणा तथा संसद इकरा हसन।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This