केझिंझाना / बिडोली : स्थानीय चौकी अहमदगढ़ में बुधवार को दरोगा जितेंद्र त्यागी का विदाई समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और भावुक माहौल के बीच सम्पन्न हुआ। दरोगा जी ने अपने कार्यकाल में ईमानदारी, कर्तव्यपरायणता और सौम्य व्यवहार से पुलिस विभाग तथा क्षेत्रवासियों के बीच विशेष पहचान बनाई।
समारोह के दौरान चौकी परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। सहकर्मी पुलिसकर्मियों ने उन्हें शॉल, स्मृति चिन्ह और फूलमालाओं से सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह आमवाली, ने कहा कि दरोगा जी ने हमेशा विभागीय कार्यों को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाया। उनका योगदान पुलिस विभाग के साथ-साथ समाज के लिए भी अविस्मरणीय रहेगा।
नायरा पेट्रोल पम्प ओनर वीरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान सिंगरा रामबीर, धारा प्रधान, विकास केरटू ,फूलकुमार प्रधान पटनी परतापुर, सुनीत प्रधान डोकपुरा,सरदार गुरलाल सिंह कर्णवीर,संदीप सिंह, विदाई समारोह में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने दरोगा जी के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अंत में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र त्यागी ने लगभग पौने दो साल के सफल कार्यकाल के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थान और यहां के लोग हमेशा उनके दिल में रहेंगे। उन्होंने सभी सहयोगियों और नागरिकों से इसी तरह का स्नेह और समर्थन बनाए रखने की अपील की।
उप संपादक: शकील राणा