झिंझाना। मदरसा नुरुल इस्लाम अरशदीय में जमीयत उलेमा तहसील ऊन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मौलाना ताहिर, अध्यक्ष जमीयत उलेमा शामली ने की। इस दौरान नई कार्यकारिणी का गठन किया गया और झिंझाना व तहसील ऊन के पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हुआ।
तहसील ऊन के लिए मौलाना अतहर हसन को अध्यक्ष, मौलाना वसीम को महासचिव तथा मौलाना इफ्तिखार को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं झिंझाना के लिए हाफिज अयूब को फिर से अध्यक्ष और कारी इरशाद को महासचिव पद पर चुना गया। कोषाध्यक्ष का जिम्मा नौशाद ठेकेदार को दिया गया।
तहसील ऊन और झिंझाना में 11 सदस्यों की कमेटी का भी गठन किया गया। तहसील ऊन में शामिल हैं: मौलाना मुफ्ती शाहिद चौसना, मौलाना ईसराईल नाई नगला, मौलाना तय्यब टपराना, मौलाना नसीम मंसूरा, मकाजी आफताब, हाफिज सईदुल्लाह गढ़ी हसनपुर। वहीं झिंझाना की कमेटी में मौलाना मोहम्मद तैय्यब, कारी बदरुद्दीन, कारी अब्दुल खालिक, कारी मुंशाद और मौलाना वसीक शामिल हैं। मौलाना इकराम को झिंझाना कमेटी का संरक्षक नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर मुफ्ती मेहताब सोनता रसूलपुर, मौलाना अकबर, कारी मोहसिन, कारी अलीम, मौलाना अब्दुल्लाह, मौलाना सनव्वर, मौलाना गुलफाम, कारी तसव्वर सहित अन्य धर्मगुरु उपस्थित रहे। बैठक के मुख्य अतिथि मौलाना मुस्तकीम थे और संचालन का जिम्मा मौलाना तहसीन ने संभाला।