Home » उत्तर प्रदेश » शामली » गोगा म्हाड़ी मेले का भव्य आयोजन, ठाकुर करण सिंह ने की विधिवत शुरुआत

गोगा म्हाड़ी मेले का भव्य आयोजन, ठाकुर करण सिंह ने की विधिवत शुरुआत

चौसाना। के ग्राम पठानपुरा में स्थित तीर्थ गोगा म्हाड़ी पर तीन दिवसीय मेले का शानदार, भव्य और ऐतिहासिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ठाकुर करण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने श्री जाहरवीर गोगा जी के दरबार में चादर चढ़ाई, हवन-पूजन किया और मेले का विधिवत उद्घाटन करते हुए श्रद्धालुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। हवन-पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मेले के सफल आयोजन में गोगा म्हाड़ी के जिम्मेदार पुजारी मदन भगत जी और क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति ऋषिपाल, विजय सिंघल, महाबीर सरपंच, चरण सिंह, नाथीराम सैनी सहित कई गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस पवित्र अवसर पर दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने दर्शन कर श्री जाहरवीर गोगा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों की भारी भीड़, उत्साहपूर्ण भागीदारी और आस्था से भरी उपस्थिति ने मेले की शोभा को और भी अधिक भव्य और अविस्मरणीय बना दिया।

शकील राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This