चौसाना। में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित जागृति प्रेरणा महिला संकुल स्तरीय संघ टोडा, विकास खंड ऊन का वार्षिक अधिवेशन मंगलवार में को दोपहर अरमान बैंकेट हॉल, थानाभवन रोड, चौसाना में बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रामपाल सिंह रहे, जबकि एडीओ आईएसबी, राजीव कुमार भी उपस्थित रहे।
अधिवेशन में गत वर्ष की सेवाओं और प्रगति का मूल्यांकन किया गया, आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया, और आगामी वर्ष के लक्ष्य निर्धारित किए गए। इसी अवसर पर नेतृत्व पदाधिकारियों में बदलाव भी किया गया। पुराने क्लस्टर की अध्यक्ष कविता की जगह सर्व सहमति से कूनुज को चुना गया। पहली सचिव सुमन की जगह बबीता चुनी गई, जबकि कोषाध्यक्ष रुक्मेश की जगह अंजू को नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में क्लस्टर में कार्यरत समूह सखियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही पूर्व अधिकारियों को उनके अच्छे नेतृत्व और जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु प्राप्ति पत्र और उपहार प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, पंजाब नेशनल बैंक पिंडोरा शाखा से उपस्थित विपिन कुमार को भी सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
अधिवेशन में ब्लॉक मिशन यूनिट की श्रीमती कविता, सुषमा, अवनीश कुमार, श्याम सुंदर, ब्लॉक मिशन प्रबंधक फरीद खान, और CLF की समस्त महिलाएं उपस्थित रहीं।
उप संपादक: शकील राणा