Home » उत्तर प्रदेश » शामली » चौसाना चौकी प्रभारी नशा तस्करों पर काल बनकर टूटे

चौसाना चौकी प्रभारी नशा तस्करों पर काल बनकर टूटे

चौसाना चौकी का हिट एंड रन: स्मैक तस्कर धराशायी!

चौसाना। नशे के कारोबारियों के लिए चौसाना अब डर का नाम बन चुका है। बृहस्पतिवार को चौकी प्रभारी खूब सिंह और उनकी दमदार टीम ने किया ऐसा सटीक हमला, जिसमें हासिम पुत्र सलीम को 11 ग्राम स्मैक के साथ धर-दबोचा गया।

दो माह पहले जेल जा चुका हासिम फिर सक्रिय था, लेकिन चौकी प्रभारी की सूपर स्ट्राइक टीम के सामने उसका कोई जोर नहीं चला। पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी एक दिन पहले नासिर को 9 ग्राम स्मैक के साथ दबोचने के ठीक बाद हुई—अब तस्करों के लिए चौसाना बन गया “नो रेग्ज़ कॉम्प्रोमाइज जोन”।

गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी के जांबाज हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, मुकेश कुमार और अमित कुमार मौजूद रहे।

खुद चौकी प्रभारी खूब सिंह ने कहा: जो भी नशा फैलाने की कोशिश करेगा, उसे हम ऐसे ही धर दबाएंगे। क्षेत्र में नशा तस्करों के लिए अब कोई छुट्टी नहीं!

 

अब चौसाना के स्मैक तस्कर तीसरी गिरफ्तारी कौन? यह सोचकर सपनों में भी डर के मारे कसमसा रहे हैं। क्षेत्र में पुलिस की दबंगई ने नशे के कारोबारियों की हवा पूरी तरह निकाल दी है।

नशा तस्कर चेत जाओ! चौसाना चौकी प्रभारी अब तुम्हारे लिए बर्फीले तूफ़ान की तरह टूट पड़े हैं।

उप संपादक: शकील राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This