Home » उत्तर प्रदेश » शामली » शामली में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस, फार्मासिस्टों ने पेशे की गरिमा और जिम्मेदारियों पर किया जोर

शामली में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस, फार्मासिस्टों ने पेशे की गरिमा और जिम्मेदारियों पर किया जोर

शामली। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर जनपद शामली में फार्मासिस्टों के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिलन प्वाइंट पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फार्मासिस्ट शामिल हुए और उन्होंने अपने पेशे की गरिमा, जिम्मेदारियों और समाज में फार्मासिस्ट की भूमिका पर विचार साझा किए।

मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल ने कहा कि फार्मासिस्ट चिकित्सक और मरीज के बीच सबसे अहम कड़ी हैं। उन्होंने बताया कि मरीज तक दवा की सही जानकारी और उसका सही उपयोग पहुंचाना फार्मासिस्ट का मुख्य दायित्व है। उन्होंने यह भी कहा कि ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने पर मरीज को दवा का अधिकतम लाभ मिलता है और इलाज के बेहतर परिणाम सामने आते हैं।

प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षय मिठरिया ने कहा कि फार्मासिस्ट केवल दवा बेचने वाला नहीं बल्कि मरीज की सेहत से जुड़ा एक अहम सलाहकार भी है। संचालन कर रहे सनुज तेजान ने इस दौरान बताया कि सही समय पर दवा का सेवन, उसकी उचित मात्रा और उससे जुड़ी सावधानियों की जानकारी देना फार्मासिस्ट की जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में फार्मासिस्टों ने अपने पेशे की चुनौतियों और जिम्मेदारियों पर चर्चा करते हुए समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया। इस दौरान जागरूकता पोस्टर भी प्रदर्शित किए गए और फार्मासिस्टों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। फार्मासिस्ट जिला अध्यक्ष हारून सैफी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फार्मासिस्टों में अनुज पांचाल, नीरज पांचाल, कादिर चौहान, अमरीश पाल, मौसम कुमार, नसीम अली, रविन्द्र, विकास शांडिल्य, अमित कुमार लाख, अनुज कर्णवाल, मोहित कुमार, दीपक मिठारिया, फिरोज उल हक सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए फार्मासिस्टों की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया।

फोटो: अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर मुख्य अतिथि अरविंद संगल और पदाधिकारी गण।

उप संपादक: शकील राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This