चौसाना। बृहस्पतिवार को त्योहारों की भारी भीड़ को देखते हुए चौकी प्रभारी खूब सिंह पुलिस बल के साथ चौसाना बाजार के मुख्य मार्ग पर दबंग अंदाज में पहुंचे। जाम की स्थिति को रोकने के लिए दुकानों के सामने खड़ी कारों और दोपहिया वाहनों को तुरंत हटवाया गया। प्रभारी ने चालकों को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि आगे से जरा-सी भी लापरवाही मिली तो सीधे कार्रवाई होगी और बाजार में जाम की स्थिति कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गश्त के दौरान बाजार से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। पुलिस ने कागजात से लेकर गाड़ियों के अंदर तक सख्ती से जांच की। चौकी प्रभारी ने साफ कहा कि त्योहारों पर किसी भी तरह की अव्यवस्था या संदिग्ध गतिविधि बख्शी नहीं जाएगी।
इस पूरे अभियान में सब इंस्पेक्टर सुनील यादव सहित चौकी की टीम प्रभारी खूब सिंह के साथ मौजूद रही और बाजार क्षेत्र में देर तक पैनी निगरानी बनाए रखी।
रिपोर्ट: उप संपादक शकील राणा