झिंझाना। क्षेत्र के गांव यूसुफपुर चौतरा निवासी एवं पीएसी मेरठ छठी वाहिनी में तैनात जवान राजीव कुमार ने आल इंडिया पुलिस चैंपियनशिप 2025 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हरियाणा के मधुबन करनाल में 20 से 24 सितंबर तक आयोजित 74वीं आल इंडिया पुलिस चैंपियनशिप आर्म रेसलिंग गेम्स में राजीव ने 55 किलो भार वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी वाहिनी के साथ ही झिंझाना क्षेत्र और गांव का नाम रोशन किया। गांव के प्रधान मासूम चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चैंपियनशिप में देश के सभी राज्यों की पुलिस और अर्धसैनिक बलों के खिलाड़ी शामिल हुए थे। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों ने सबसे अधिक पदक जीतकर कुल चैंपियनशिप अपने नाम की।
राजीव की इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि राजीव ने मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल कर युवाओं के लिए प्रेरणा का काम किया है।
फोटो
क्षेत्र के गांव यूसुफपुर चौतरा निवासी राजीव कुमार पीएसी जवान ट्रॉफी तथा मेडल दिखाते हुए।