चौसाना गढ़ी हसनपुर में मां दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे तीन दिवसीय पारंपरिक मेले के पहले दिन सोमवार को दंगल का आयोजन हुआ। अखाड़े में पहलवानों ने जोरदार मुकाबले किए, जिनमें कई रोमांचक कुश्तियां देखने को मिलीं।
दंगल की शुरुआत में मेले के संरक्षक सिद्धार्थ भारद्वाज और चौकी के एसआई मनोज कुमार ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर शाम चार बजे कराई और मुकाबलों का समापन शाम छह बजे हुआ। पहले मुकाबले में मंगलौरा के युवराज पहलवान और दथैड़ा के अनंत पहलवान के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर समाप्त हुई। वहीं हेवा के जतिन पहलवान और जल्लाबाद के मोनू पहलवान के बीच हुआ मुकाबला भी कड़ा और रोमांचक रहा।
आठ साल के अशिक दथैड़ा और वंश भोगीमाजरा के बीच हुई नन्ही कुश्ती में अशिक ने बाजी मारी, इस मुकाबले ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सोमवार की बड़ी कुश्ती में गढ़ी हसनपुर के निखिल पहलवान और लुहारी के अजहर पहलवान के बीच जोरदार भिड़ंत हुई, जो बराबरी पर समाप्त हुई।
दिनभर चले मुकाबलों में कुल 29 कुश्तियां हुईं। आसपास के ग्रामीणों ने दंगल का जमकर आनंद लिया और पूरा मैदान भारत माता की जय के जयघोष से गूंज उठा।
मेला समिति के सदस्यों ने बताया कि मेले के साथ-साथ दंगल का आयोजन आगामी दिनों में भी जारी रहेगा, जिसमें अभी बड़े बड़े दिग्गज नामी पहलवान अखाड़े में अपनी ताकत आजमाएंगे।
उप संपादक: शकील राणा