
ऊन-विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर डॉ श्रॉफ चैरिटी ऑई हॉस्पिटल और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सहयोग गांव खेड़ा भाऊ को निवारणीय अंधता मुक्त गांव घोषित किया गया निवारण अंधता मुक्त घोषणा के पूर्व गांव में घर-घर जाकर संस्था की टीम ने मरीजों को चिन्हित कर तहसील के सामने ऊन नेत्र जांच केंद्र पर मरीजों को ले जाकर नेत्र जांच की गई। मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए मरीज को मनानी सहारनपुर स्थित डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन किये गये जिन मरीजों को चश्मे की आवश्यकता थी उनको चश्में पहनने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में खेड़ाभाऊ के
मास्टर नरेश ने कहा यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमारा गांव खेड़ा भाऊ निवारणीय अंधता मुक्त गांव घोषित हुआ। और आगे भी हम सब को संस्था के अगले 20 गांव को अंधता निवारण के इस कार्य में आशाओं के साथ कर योगदान करते रहेंगे।
कम्युनिटी प्रोग्राम हेड दीपक रावत ने बताया इस कार्यक्रम की शुरुआत में गांव को निवारण या अंततः मुक्त करने मैं गांव वालों के सहयोग से और प्रोजेक्ट टीम के प्रयास से या सपना साकार हुआ है प्रोग्राम के अंतर्गत जनपद शामली के ऊन ब्लॉक में 20 गांव को इस योजना से जोड़ा जाएगा। इसके लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग लेना होगा और हमारी टीम समाज मैं सभी संथाओं के साथ बेहतर सामंजस्य बनाकर इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे। अध्या प्रोग्राम मैनेजर इम्तियाज ने अध्या प्रोजेक्ट महिला सशक्तिकरण के बारे मे व सर्टिफाइड आपथाल्मिक पैरामेडिक कोर्स के बारे में जानकारी साझा की। टीम के सीनियर कोऑर्डिनेटर अंकित कुमार ,सचिन पुंडीर इम्तियाज ,संदीप, विकास जॉनी देवी सोनिका वैशाली ज्योति, आदि के कार्य की सराहना की।
उप संपादक: शकील राणा







