स्मैक नेटवर्क से जुड़ी महिला दबोची, चौकी प्रभारी ने मांगी 14 दिन की रिमांड, कोर्ट ने दी मंजूरी
चौसाना। थाना चौसाना पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रही महिला अनीसा पत्नी इसराइल निवासी जिजौला को गिरफ्तार कर लिया गया।
चौकी प्रभारी खूब सिंह के मुताबिक, अभियुक्ता अनीसा लंबे समय से स्मैक के अवैध कारोबार में सक्रिय है और उसके पास एक संगठित नेटवर्क होने का अनुमान है। इसी आधार पर पुलिस ने न्यायालय से दो नंबर (14 दिन की) पुलिस रिमांड मांगी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।
पुलिस का कहना है कि रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ में स्मैक तस्करी से जुड़े कई बड़े नाम और सप्लाई चेन के खुलासे की संभावना है। पुलिस पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने के लिए कार्रवाई कर रही है।
उप संपादक: शकील राणा







