Home » उत्तर प्रदेश » शामली » तीन चेकिंग प्वाइंटों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 ओवरलोड रेत से भरे डंपर सीज

तीन चेकिंग प्वाइंटों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 ओवरलोड रेत से भरे डंपर सीज

तीन चेकिंग प्वाइंटों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 ओवरलोड रेत से भरे डंपर सीज

चौसाना। शुक्रवार रात्रि में पुलिस ने बिडौली पुलिस चौकी, अहमदगढ़ पुलिस चौकी और चौसाना पुलिस ने-उन तिराहा सहित तीन स्थानों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने बिडौली चेक नाका पर ओवरलोड डंपरों को रोकने की कोशिश की, तो एक चालक डंपर को चौसाना की ओर भगा ले गया। चौसाना पुलिस चौकी के प्रभारी खूब सिंह ने तत्परता दिखाते हुए उस डंपर को उन तिराहे पर पकड़ लिया। वहीं, झिंझाना की ओर जाने वाले अन्य डंपरों को अहमदगढ़ चौकी पुलिस ने रोक लिया और अनियमितता पाए जाने पर सभी डंपरों को सीज कर दिया गया। सभी डंपर ओवरलोड पाए गए और किसी भी चालक के पास वाहन से संबंधित कागजात नहीं थे। पुलिस ने कुल आठ डंपरों को सीज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जिनमें से एक डंपर को चौसाना चौकी परिसर में खड़ा कराया गया है।

उप संपादक: शकील राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This