Home » उत्तर प्रदेश » शामली » चौसाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर को धर दबोचा, पांच चोरी की गई बाइक बरामद

चौसाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर को धर दबोचा, पांच चोरी की गई बाइक बरामद

चौसाना। क्षेत्र में बुधवार दोपहर लगभग एक बजे चौसाना पुलिस ने ग्राम बल्लामाजरा में चैकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय वाहन चोर रोहित पुत्र ऋषिपाल, निवासी ग्राम टोड़ा, थाना झिंझाना को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक चोरी कर गन्ने के खेत में छिपाता था। अभियुक्त की निशानदेही पर गन्ने के खेत से कुल चार अन्य बाईकें बल्लामजरा के कब्रिस्तान के नजदीक ईख के खेत से बरामद की गई।

पुलिस ने कुल पांच चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिनमें शामिल हैं: स्पलैन्डर प्लस, हीरो HF डीलक्स, हीरो होंडा CD डीलक्स और हीरो होंडा स्पलैन्डर। सभी मोटरसाइकिल चोरी के हैं जिनमें कुछ वाहन बिना नम्बर प्लेट के पाए गए हैं।

यह कार्रवाई थाना प्रभारी वीरेन्द्र कसाना और चौकी प्रभारी खूब सिंह की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें उप निरीक्षक मनोज कुमार और हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, मुकेश कुमार, लक्षेन्द्र कुमार, कृष्णपाल शामिल रहे। अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।

उप संपादक: शकील राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This