Home » उत्तर प्रदेश » शामली » गैस चूल्हे की फेरी करने गए व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत

गैस चूल्हे की फेरी करने गए व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत

काला माजरा गेट के पास अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

बिडौली। इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में फेरी करने गए व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित गांव काला माजरा के गेट के सामने हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार फेरीवाले को टक्कर मार दी।

हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहल्ला मनिहारन, झिंझाना निवासी मुकीम (46) पुत्र यासीन के रूप में हुई है, जो कई वर्षों से गैस चूल्हे व कपड़े की फेरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था।

पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुकीम मंगलवार दोपहर बाद अपनी बाइक पर गैस चूल्हे लेकर फेरी के लिए बिडौली क्षेत्र गया था। जैसे ही वह काला माजरा के गेट के पास पहुंचा, पीछे से आए एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मुकीम सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट आई, कानों से खून बहने लगा और घुटने की हड्डी भी टूट गई। राहगीरों ने जब उसे अचेत अवस्था में देखा तो बिडौली पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर चौकी प्रभारी बिडौली अजयपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि मुकीम रोज की तरह घर से फेरी के लिए निकला था। वह लंबे समय से इस काम के जरिए अपने परिवार का गुज़ारा कर रहा था। वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और दो बेटियों को रोता-बिलखता छोड़ गया है। फिलहाल, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। घटना को लेकर अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

संवाददाता: अतहर राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This