Home » उत्तर प्रदेश » शामली » बाजार में चौकी प्रभारी दिखे दबंग अंदाज में, बाजार में हो रहे अतिक्रमण पर कारवाई

बाजार में चौकी प्रभारी दिखे दबंग अंदाज में, बाजार में हो रहे अतिक्रमण पर कारवाई

चौसाना। बुधवार शाम चौकी प्रभारी खूब सिंह पुलिस बल के साथ दबंग अंदाज में कस्बे के मुख्य मार्ग और बाजारों में गश्त पर निकले। त्योहार और हाट-बाजार के चलते चौसाना बाजार के मुख्य मार्ग पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।

दुकानों के सामने खड़ी कारें और दोपहिया वाहन, साथ ही अव्यवस्थित ठेले जाम का मुख्य कारण बने हुए हैं। प्रभारी ने सख्ती दिखाते हुए सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटवाया और चालकों को फटकार लगाई। कई कार व दोपहिया वाहन चालकों को मौके पर चेतावनी देकर छोड़ा गया।

खूब सिंह चौकी प्रभारी: ने साफ कहा कि अब यदि बाजार में अव्यवस्था फैलाई गई तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा, अगली बार सीधे कार्रवाई होगी।

रिपोर्ट: उप संपादक शकील राणा

 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This