Home » उत्तर प्रदेश » शामली » चौसाना चौकी की तिहरी चोट: नशा तस्करों की श्यामत, जन प्रतिनिधियों ने जताया पुलिस का सम्मान

चौसाना चौकी की तिहरी चोट: नशा तस्करों की श्यामत, जन प्रतिनिधियों ने जताया पुलिस का सम्मान

चौसाना। नशे के खिलाफ चौसाना चौकी की लगातार तिहरी कार्रवाई से इलाके में खुशी और राहत की लहर दौड़ गई है। चौकी प्रभारी खूब सिंह और उनकी टीम ने तीन दिनों में तीन स्मैक तस्करों को दबोचकर साबित कर दिया कि चौसाना अब नशे का गढ़ नहीं, बल्कि तस्करों का काल बन चुका है।

पहली गिरफ्तारी: बुधवार को भड़ी मुस्तफाबाद निवासी नासिर पुत्र इस्तियाक को 9 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा।

दूसरी गिरफ्तारी: बृहस्पतिवार को चौसाना मौहल्ला भड़ी निवासी हासिम पुत्र सलीम को 11 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा।

तीसरी गिरफ्तारी: शुक्रवार को पुराना अपराधी मुसब्बर पुत्र रुस्तम निवासी जिजौला सुंदर नगर तिराहा से 11 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

चौकी प्रभारी खूब सिंह का कहना है:

हम नशे के सौदागरों के खिलाफ काल बनकर टूट पड़े हैं। अभी तो क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिए अभियान की शुरुआत है। हमारा अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक पूरा क्षेत्र नशामुक्त नहीं हो जाता।

 

गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार, अर्पण कुमार, दीपक कुमार और लक्षेन्द्र शामिल रहे।

क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस की सराहना की और अभियान में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

जिला पंचायत सदस्य ठाकुर करण सिंह ने कहा – चौकी प्रभारी ने युवाओं को नशे से बचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। हम इस अभियान में पुलिस के साथ हैं।

ग्राम प्रधान अमित फौजी बोले – गांव-गांव में नशा फैल रहा था, लेकिन पुलिस ने तस्करों की कमर तोड़ दी है।

ग्राम प्रधान रामभुल सिंह ने कहा – यह अभियान आने वाली पीढ़ियों को बचाने के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।

ग्राम प्रधान सोनू कुमार ने कहा – पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए हम हर स्तर पर सहयोग करेंगे।

नतीजा: क्षेत्रवासियों की उम्मीद

लगातार तीन दिन की तिहरी कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप है। वहीं क्षेत्रवासी अब पुलिस की अगली कार्रवाई का इंतज़ार कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस अभियान से नशे का कारोबार पूरी तरह टूटेगा और पुलिस का हर कदम अब तस्करों पर कहर बनकर टूटेगा।

उप संपादक: शकील राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This