Home » उत्तर प्रदेश » शामली » यातायात माह में चौसाना पुलिस दिखी सक्रिय

यातायात माह में चौसाना पुलिस दिखी सक्रिय

यातायात माह में चौसाना पुलिस सक्रिय

ऊन तिराहा पर सघन चेकिंग, काटे वाहनों के चालान

चौसाना। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में यातायात माह (नवंबर 2025) के तहत जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा चौराहों, विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट, गति नियंत्रण सहित सुरक्षित यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

इसी क्रम में चौसाना चौकी इंचार्ज खूब सिंह के नेतृत्व में ऊन तिराहा पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई। पुलिस टीम ने जिजौला से बल्लामजरा मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ली। अभियान के दौरान 15 से 20 वाहनों के चालान किए गए।

चौकी इंचार्ज खूब सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाना और कानून का भय स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता आम जनता की सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

कड़ी कार्रवाई से आपराधिक तत्वों में हलचल देखी गई है, वहीं आम नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।

शामली पुलिस की अपील:

वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें

नाबालिग को वाहन चलाने न दें

नशे की हालत में वाहन न चलाएं

सड़क पर धैर्य एवं संयम बनाए रखें — आपकी सुरक्षा, आपके परिवार की खुशी है

 उप संपादक: शकील राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This