Home » उत्तर प्रदेश » शामली » पठानपुरा में लाठी-डंडों से युवक पर जानलेवा हमला, नकदी व मोबाइल लूटा

पठानपुरा में लाठी-डंडों से युवक पर जानलेवा हमला, नकदी व मोबाइल लूटा

 

चौसाना। क्षेत्र के ग्राम पठानपुरा में 3 सितंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे विजय पुत्र मुल्की पर कुछ दबंगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि अमन पुत्र नरेन्द्र, नरेन्द्र पुत्र फूल सिंह और अनुज पुत्र नरेन्द्र ने विजय की जेब में रखे पैसों को छीनने के प्रयास में उसे पकड़कर गालियां दीं और बेरहमी से पीटा। पीड़ित विजय के अनुसार, आरोपियों ने मारपीट के दौरान उसकी जेब से ढाई हजार रुपये निकाल लिए और जब उसने पुलिस को फोन करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। हमले में विजय के कंधे, दोनों पैरों और एक हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी भी दी।


सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने पीड़ित का डाक्टरी परीक्षण कराकर तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This