Home » उत्तर प्रदेश » शामली » भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने बिजली और सड़क समस्याओं को लेकर अधिकारियों से की मुलाकात

भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने बिजली और सड़क समस्याओं को लेकर अधिकारियों से की मुलाकात


शामली। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के पदाधिकारियों ने सोमवार को शामली बिजली विभाग के एससी वीरेंद्र सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र में हो रही बिजली समस्याओं पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने नाई नगला, मछरौली, टोडा और चौसाना गांवों में बिजली की अनियमित आपूर्ति और लो-वोल्टेज की समस्या को प्रमुखता से उठाया। अधिकारियों को जल्द समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई।
इसके साथ ही BKU प्रतिनिधियों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से भी मुलाकात की। उन्होंने नाई नगला से सहालापुर तक की जर्जर सड़क की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। बताया गया कि यह सड़क सिंचाई विभाग के अंतर्गत आती है, लेकिन मंडी समिति विभाग द्वारा सड़क को उखाड़ दिया गया है और अब उसे दोबारा बनाने को तैयार नहीं है। BKU नेताओं ने मांग की कि संबंधित विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए और सड़क निर्माण कार्य को जल्द शुरू किया जाए। इस प्रतिनिधिमंडल में संजीव राठी, कुलदीप पंवार, थाबा रणकुमार मछरौली, अरविंद राठी, अशोक राठी, विरेंद्र, शब्बीर समेत कई अन्य किसान नेता शामिल रहे। BKU नेताओं ने प्रशासन को चेताया कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन करने को मजबूर होगा।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This