Home » उत्तर प्रदेश » शामली » शामली शामला में अमृत काल कार्यक्रम आयोजित: मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियों पर चर्चा

शामली शामला में अमृत काल कार्यक्रम आयोजित: मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियों पर चर्चा

चौसाना। ग्राम पंचायत शामली शामला में गुरुवार को विकसित भारत का अमृत काल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार के सफल 11 वर्षों की उपलब्धियों पर केंद्रित रहा। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ठाकुर करण सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री निविस चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कुलदीप चौधरी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप और शक्ति केंद्र संयोजक ठाकुर मनीष ने केंद्र की जनहितकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता पप्पू प्रधान ने की, संचालन डॉक्टर कृष्ण पाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक ग्राम प्रधान ठाकुर महक सिंह रहे। इस दौरान गांव के अनेक गणमान्य लोग और ग्रामीण मौजूद रहे। वक्ताओं ने आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, हर घर जल योजना जैसी योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

संवाददाता: अतहर राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This