Home » उत्तर प्रदेश » शामली » शक्ति केंद्र कार्यशाला में केंद्र सरकार की योजनाओं पर हुई चर्चा, जनकल्याण को बताया प्राथमिक लक्ष्य

शक्ति केंद्र कार्यशाला में केंद्र सरकार की योजनाओं पर हुई चर्चा, जनकल्याण को बताया प्राथमिक लक्ष्य

गढ़ीपुख़्ता। कस्बे में रविवार को भाजपा द्वारा शक्ति केंद्रों की कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला शक्ति केंद्र ए और बी के अंतर्गत बब्ल कुरैशी के आवास एवं गढ़ी हसनपुर में रूप सेन प्रधान के आवास पर सम्पन्न हुई।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष योगेश चेयरमैन रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता गढ़ीपुख्ता मंडल अध्यक्ष रेनू सरोहा ने की। इस अवसर पर राझड़ मंडल अध्यक्ष रीनू सरोहा भी उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष रेनू सरोहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के सुशासन, सेवा और जनकल्याणकारी योजनाओं में अपना पूर्ण विश्वास जताया। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि भारत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है। यह अमृतकाल आमजन के उत्थान और राष्ट्र निर्माण का समय है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से सरकार की जनहित योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया। साथ ही यह संकल्प लिया गया कि प्रत्येक जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा, ताकि एक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर जब्बार राणा, नरेश मालैंडी, उपेंद्र मास्टर, अंकित पिंडोरा, बब्ल कुरैशी, मदन पूर्व प्रधान खेड़की सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाददाता: गढ़ीपुख़्ता।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This